Breaking News

दो महीने बाद देश में घरेलू यात्री उड़ानें दोबारा शुरू, दिल्ली से पुणे के लिए पहली उड़ान भरी

दो महीने बाद घरेलू उड़ानें सोमवार से शुरू हो गई हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 बजकर 45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई। वहीं, 7 बजकर 45 मिनट पर यहां अहमदाबाद से फ्लाइट पहुंचेगी। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज से पूरे देश फ्लाइट सर्विस बहाल हो जाएगी।

कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सरकार ने 25 मार्च से घरेलू यात्री उड़ानों को पूरी तरह बंद कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 22 मार्च से ही बंद हैं। इस दौरान मालवाहक उड़ानें और स्पेशलफ्लाइट्स का ऑपरेशान ही जारी था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
domestic flight operations resume first flight from delhi to pune took off news and updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zj7wlv

No comments