Breaking News

जानें कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, ये है सरकार का नया प्लान

स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थान और कोचिंग संस्थान को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को फ्लेक्जिबिलिटी दी गई है. वे स्थितियों को देखते हुए 15 अक्टूबर 2020 के बाद इन्‍हें फिर से खोलने के लिए निर्णय ले सकेंगे.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच 21 सितंबर से कई राज्यों में आंशिक रूप से स्कूल खुल गए हैं हालांकि ज्यादातर राज्यों में स्कूल अभी भी बंद हैं. राज्य सरकारों के साथ-साथ, बच्चों के माता-पिता भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में कोई ठोस निर्णय लेने में असमर्थ हैं.

इस बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 

(Unlock 5) की गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर दिशानिर्देश दिए गए हैं. 

15 अक्टूबर से खुलेंगे शिक्षण संस्थान
स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थान और कोचिंग संस्थान को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को फ्लेक्जिबिलिटी दी गई है. वे स्थितियों को देखते हुए 15 अक्टूबर 2020 के बाद इन्‍हें फिर से खोलने के लिए निर्णय ले सकेंगे. हालांकि इसके लिए सरकारें स्कूलों/संस्थान प्रबंधनों के साथ परामर्श करेंगी और दी गई शर्तों का पालन करेंगी. 

No comments