Breaking News

ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा, चैट में पूछा- माल है क्या?

 

ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा, चैट में पूछा- माल है क्या?


Deepika Padukone Instagram






सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल की पड़ताल अब इंडस्ट्री के कई बड़े नामों तक पहुंचती दिखाई दे रही है. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है. जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है.
Deepika Padukone first movie






जया की Whatsapp चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं. दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं.

Deepika Padukone Instagram





एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं. बता दें कि क्वान कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से संपर्क रहा है जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है.


Deepika Padukone Twitter






अब कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते हैं- माल है क्या.
Deepika Padukone,kangana ranawat



कंगना ने ट्वीट किया, 'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के दुरुपयोग का एक परिणाम है. तथाकथित हाई सोसाइटी के अमीर स्टार किड, जो आला दर्जे और अच्छी परवरिश होने का दावा करते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, माल है क्या?'

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से की जा रही ड्रग्स मामले की जांच के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम सामने आया.

कंगना ने ट्वीट किया, 'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के दुरुपयोग का एक परिणाम है. तथाकथित हाई सोसाइटी के अमीर स्टार किड, जो आला दर्जे और अच्छी परवरिश होने का दावा करते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, माल है क्या?'

No comments