IPL: राशिद खान की बीच पिच पर टक्कर, रन पूरा करते वक्त हुई ये 'घटना', देखें VIDEO
IPL: राशिद खान की बीच पिच पर टक्कर, रन पूरा करते वक्त हुई ये 'घटना', देखें VIDEO
आईपीएल के 13वें सीजन के तीसरे मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के राशिद खान और अभिषेक
शर्मा तेजी से रन पूरा करने की कोशिश में एक-दूसरे से टकरा गए.
आईपीएल के 13वें सीजन के तीसरे मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के राशिद खान
और अभिषेक शर्मा तेजी से रन पूरा करने की कोशिश में एक-दूसरे से टकरा गए. राशिद खान मैदान
पर गिर गए. अन्य खिलाड़ी उनकी मदद के लिए बढ़े.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में यह घटना 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने
को मिली. शिवम दुबे की गेंद को अभिषेक शर्मा ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर खेलकर एक रन पूरा
किया.
इसके बाद दूसरा रन लेने की कोशिश में दोनों (राशिद और अभिषेक) टकरा गए.
दरअसल, राशिद की नजरें गेंद पर थीं. वह पहला रन पूरा कर दूसरे छोर से लौट रहे थे. उन्हें इस बात
का अंदाजा नहीं था कि वह और उनका साथी दौड़ते हुए एक ही रास्ते में आ गए हैं.
No comments