नासा की तस्वीर में खुलासा, हरियाणा में भी जल रही पराली, मंत्रालय की बैठक कल
सार
वायु प्रदूषण रोकने की तैयारियों पर पर्यावरण मंत्री करेंगे समीक्षा बैठकविस्तार
पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी पराली जलने की बात सामने आई है। नासा की तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है। इस बीच पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बृहस्पतिवार को पराली जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने की तैयारियों पर शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री, पर्यावरण सचिव और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शामिल होंगे। बैठक में दिल्ली विकास प्राधिकरण, एनडीएमसी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा, 'हमने प्रदूषण का स्तर कम करने की दिशा में 2016 से काम शुरू किया था। यह सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद समेत पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों को भी शामिल किया गया है।'
गौरतलब है कि 26 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर पराली जलने से प्रदूषण का मुद्दा उठाया था।
27 सितंबर को 25 जगह हरियाणा में जलाई गई पराली
नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर के वैज्ञानिक पवन गुप्ता के मुताबिक सितंबर में तेजी से पराली जलाने के मामले बढ़े। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को जहां पांच जगहों पर पराली जलाने की तस्वीरें दिखीं वहीं 27 सितंबर तक इन जगहों की संख्या 27 हो गई। नासा के अलावा वीआईआईआरएस सेटेलाइट ने भी हरियाणा में पराली जलाए जाने की तस्वीरें खींची हैं। पिछले हफ्ते नासा ने पंजाब में पराली जलाए जाने की तस्वीरें लीं थीं।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर पराली जलने से प्रदूषण का मुद्दा उठाया था।
27 सितंबर को 25 जगह हरियाणा में जलाई गई पराली
नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर के वैज्ञानिक पवन गुप्ता के मुताबिक सितंबर में तेजी से पराली जलाने के मामले बढ़े। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को जहां पांच जगहों पर पराली जलाने की तस्वीरें दिखीं वहीं 27 सितंबर तक इन जगहों की संख्या 27 हो गई। नासा के अलावा वीआईआईआरएस सेटेलाइट ने भी हरियाणा में पराली जलाए जाने की तस्वीरें खींची हैं। पिछले हफ्ते नासा ने पंजाब में पराली जलाए जाने की तस्वीरें लीं थीं।
No comments